नाबालिग छात्र की मौत मामले में आश्रमशाला अधीक्षक पर हुआ लापरवाही का मुकदमा दर्ज 

नाबालिग छात्र की मौत मामले में आश्रमशाला अधीक्षक पर हुआ लापरवाही का मुकदमा दर्ज 
 



चन्द्र भूषण मिश्रा

पालघर ।  जिले के पालघर पुलिस स्टेशन अंतर्गत भराड ग्रामीण क्षेत्र में एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत होने की खबर सामने आई है। सूत्रों की माने तो छात्र आश्रमशाला में रह कर पढ़ाई करता था,चालू क्लास में पढ़ाई कर रहा था,तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, समय रहते उपचार नही मिलने से उसकी मौत हो गई। मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रशासन को मानते हुए परिजनों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार निलेश लक्ष्मण उराडे (30) ,भराड,पो निकले ता.डहाणू पालघर में अपने बेटे के साथ रहते हैं। उराडे ने पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि 25 फरवरी की सुबह 09:30 उनका बेटा आकाश उराडे पडघे आश्रम शाला में पढ़ाई के लिए गया,पिछले दो चार दिनों से आकाश की तबियत ठीक नही चल रही थी। आकाश द्वारा अपनी तबियत अच्छी नही है यह कहकर उसके आश्रमशाला के अधीक्षक को बताया,उसके बावजूद उसका उपचार करने बजाए क्लास में रखा गया। चालू क्लास के समय उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई,तबियत खराब होने की बात उसने  पहले से ही अधीक्षक को बताई थी। आकाश को उपचार मिले उसके पहले ही मौत हो गई। अपने बेटे को समय पर इलाज नही मिलने से और अधीक्षक की लापरवाही के चलते मौत होने के कारण मानते हुए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत व बयान के आधार पर आश्रमशाला अधीक्षक घनश्याम एकनाथ भाभरे (42) के खिलाफ 304(अ) के तहत मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।