नि;शुल्क सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप सेमिनार 7 को 

नि;शुल्क सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप सेमिनार 7 को 

नालासोपारा ; वसई विरार शहर मनपा स्थित नालासोपारा पूर्व केएमपीडी विद्यालय में प्रभाग समिति “डी”सभापति नीलेश देशमुख द्वारा महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन दिनांक 7 मार्च को समय सांय 6 से 8 तक आयोजित किया जा रहा है। आयोजक देशमुख ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण अभियान को इससे मजबूती मिलेगी। इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित कर चुके हिमांशु के हेरांबा और नवीन दवे महिलाएं अपना आपात परिस्थितियों में कैसे बचाव करें उससे संबंधित बचाव के गुर सिखाएंगे। यह सेमिनार एकदम नि;शुल्क है। कोई भी इसमें प्रतिभागी बन सकता है।


 

Popular posts