दारू के नशे में अधेड़ व्यक्ति ने लगाई फांसी
पालघर। जिले के कासा पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की खबर सामने आई है।सूत्रों की माने तो व्यक्ति की पत्नी कुछ वर्ष पूर्व उसे छोड़कर चली गई,जिससे वह दारू के नशे में एक बंद आश्रम के स्कूल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।हालाँकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण धर्मा भोईर (45),मुरबाड गेटीपाडा,तालुका दहानू इलाके में रहता था.बताया गया है कि लक्ष्मण की पहली पत्नी की मौत हो गई थी।उसके बाद दूसरी पत्नी लगभग 10 से 15 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर चली गई।जिसके बाद लक्ष्मण दारू पिने की लत लग गई।जिसके कारण वह परेशान व टेसन में रहता था।4 मार्च को सुबह 8 बजे के आसपास मौजे मुरबाड आश्रम बंद स्कूल के पत्रा के छत में लगे लोहे के एंगल में नाइलोन की डोरी की सहायता से आत्महत्या कर लिया।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस इस मामले में एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।
दारू के नशे में अधेड़ व्यक्ति ने लगाई फांसी