दूषित पानी विक्री मामले में वसई - विरार शहर मनपा ने 25 पानी विक्री व्यवसाय करने वाले पर दर्ज करवाया एफआईआर

दूषित पानी विक्री मामले में वसई - विरार शहर महानगरपालिका ने 25 पानी विक्री व्यवसाय करने वाले पर दर्ज हुआ एफआईआर

 


 


पहले भी 51 लोगो पर दर्ज  हो चुुका है मामला 

वसई । वसई तालुका में दूषित पानी विक्री मामले में वसई - विरार शहर महानगरपालिका लगातार उसपर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में मनपा प्रभाग समिति "एफ़" ने 25 दूषित पानी विक्री करने वाले पर वालीव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाया है। उल्लेखनीय यह है कि इसके पहले मनपा प्रभाग समिति "ब" ने 51 लोगो पर दूषित पानी विक्री का मामला तुलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था। ज्ञात हो कि जिस तरह से वसई तालुका में अवैध निर्माणों की बौझार है,उसी तरह से यहां पर दूषित पानी विक्री का कारोबार तेजी से पनफता दिखाई दे रहा है,लेकिन मनपा दूषित पानी विक्री करने वालो पर जोरदार कार्रवाई करते हुए उनपर वालीव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।
मनपा प्रभाग समिति "एफ़" के आरोग्य विभाग के अधिकारी मनोहर केदारे (51) ने बताया कि पूर्व क्षेत्र में दूषित पानी विक्री हेतु को लेकर शिकायते मिली थी,जिसके बाद शिकायतों को गंभीरता से लिया गया और विक्री पानी व्यवसाय करने वाले का पानी जिला ठाणे आरोग्य प्रयोग शाला में जाँच के लिए भेजा गया,जाँच में पानी दूषित पाया गया।जिसके बाद विभाग ने तत्काल विक्री पानी व्यवसाय बंद करने के लिए नोटिस दी गई थी। इसके बावजूद पानी विक्री करने वाले,बंद करने की बजाए क्षेत्र में दूषित पानी धडल्ले से बेचने का कारोबार तेजी शुरू रखा.इसके बाद 28 फरवरी,शुक्रवार को वालीव पुलिस स्टेशन में पानी विक्री व्यवसाय लोगो पर मामला दर्ज कराया गया।