मुंबई में शुरू हुई फिल्‍म ‘बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया’ की म्‍यूजिक रिकॉर्डिंग

मुंबई में शुरू हुई फिल्‍म ‘बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया’ की म्‍यूजिक रिकॉर्डिंग


 




निर्माता श्वेता भारती और निर्देशक गोपाल पाठक की अपकमिंग भोजपुरी फिल्‍म ‘बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया’ के म्‍यूजिक की रिकॉर्डिंग आज से मुंबई में शुरू हो गई है। इस फिल्‍म का निर्माण एसएसपी फिल्‍म्स इंटरटेंमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्‍म के कार्यकारी निर्माता मणि शंकर प्रसाद हैं और संगीतकार एस कुमार हैं। एस कुमार के निर्देशन में इस फिल्‍म के कर्णप्रिय संगीत की रिकॉर्डिंग की जा रही है। फिल्‍म के सभी गाने सुमधुर और मनोरंजक हैं। ये दावा भी एस कुमार ने किया है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
वहीं, फिल्‍म ‘बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया’ के निर्देशक गोपाल पाठक ने बताया कि फिल्‍म के संगीत फिल्‍म की पटकथा को पूरी करती है। फिल्‍म की पटकथा जितनी मजबूत है, संगीत भी उतना ही निराला है। जब यह रिलीज होगा, तो श्रोताओं को य‍ह खूब पसंद आने वाली है। जहां तक बात रही है फिल्‍म की , तो ‘बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया’ पूरी तरह से पारिवारिक और सामाजिक फिल्‍म है। इसमें सामाजिक संदेश भी छुपा है, तो मनोरंजन भी भरपूर है। फिल्‍म हम इसी साल रिलीज करेंगे। फिल्‍म को लेकर हमारी तैयारियां बेहद जोर – शोर से चल रही है। यह फिल्‍म भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल करने वाली है। फिल्‍म दर्शकों के साथ – साथ फिल्‍म क्रिटिक्‍स को भी पसंद आने वाली है। इसके लिए हम अपना बेस्‍ट दे रहे हैं।