कोरोना के चलते आर्थिक मंदी की चपेट में आ सकता है विश्‍व

कोरोना के चलते आर्थिक मंदी की चपेट में आ सकता है विश्‍व


 यदि कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता है तो वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है। Moody's analytics मूडीज एनालिटिक्स ने बुधवार को ऐसी आशंका जताई। मूडीज एनालिटिक्स के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब इटली और कोरिया तक पहुंच गया है। ऐसे में इसके महामारी का रूप लेने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने चीन की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका दिया है। अब यह पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन गया है।


कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम कोविड-19 है। इसकी शुरुआत दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान से हुई थी। मूडीज एनालिटिक्स ने कहा, 'कोविड-19 वैश्विक अर्थव्यवस्था को कई तरीके से झटका दे रहा है। चीन में व्यापार के मकसद से यात्रा और पर्यटन पूरी तरह ठप हो गया है। दुनियाभर की विमानन कंपनियों ने चीन के लिए उड़ानें रोक दी हैं। अमेरिका जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। चीन से हर साल 30 लाख पर्यटक अमेरिका जाते हैं। मूडीज के मुताबिक अमेरिका में विदेशी पर्यटक जो खर्च करते हैं, उस मामले में चीन के पर्यटक सबसे आगे हैं। यूरोप के लिए यात्रा पर भी असर पड़ा है।


Popular posts