बच्‍चों के सर्वांगीन विकास में अभिभावक और शिक्षकों की भूमिका अहम : रवि रंजन

बच्‍चों के सर्वांगीन विकास में अभिभावक और शिक्षकों की भूमिका अहम : रवि रंजन


 



2 फरवरी 2020 : बच्‍चे देश के भविष्य हैं। जब तक उनका सर्वांगीन विकास नहीं होगा, देश का विकास संभव नहीं है। ऐसे में बच्‍चों के विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका बराबर तौर पर अहम हो जाती है। उक्‍त बातें आज नवादा के न्‍यू एरिया स्थित इंडियन इंग्लिश स्‍कूल के नौ वें वार्षिकोत्‍सव पर विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में शामिल होते हुए रवि रंजन ने कही।


इस दौरान  रवि रंजन ने बच्‍चों द्वारा आयोजित प्रस्तुति का भी आनंद लिया और उनकी प्रतिभा की सराहना भी की। साथ ही उन्‍होंने बच्‍चों को सम्‍मानित भी किया और कहा कि किसी भी समाज, राज्‍य और परिवार का विकास शिक्षा के बिना न संभव है और न कभी होगा। इसलिए हमें शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों की शिक्षा में अभिभावक और शिक्षक दोनों की जिम्‍मेदारी बराबर की होती है। इसलिए मैं अभिभावकों से अपील करना चाहूंगा, खास कर बच्‍चों के माता पिता से कि वे रोज अपने को समय देने का प्रयास करें। उनके साथ कुछ वक्‍त गुजारें।