मनसा पूरण देवी श्री साईं शिवकृपा मंदिर के 9वें वार्षिकोत्सव पर हुआ शिरडी के तर्ज पर साईं सत्यनारायण पूजा का आयोजन

 


मनसा पूरण देवी श्री साईं शिवकृपा मंदिर के 9वें वार्षिकोत्सव पर हुआ शिरडी के तर्ज पर साईं सत्यनारायण पूजा का आयोजन



 पटना


के राजा बाजार स्थित मनसा पूरण देवी श्री साईं शिवकृपा मंदिर में आज से दो दिवसीय नवम वार्षिकोत्‍सव का भव्‍य शुभारंभ हुआ। उत्‍सव की शुरूआत आज सुबह 04:00 बजे पर साईं बाबा की पहली आरती के साथ हुई, जिसके बाद विशेष पूजन हवन और मध्यान आरती के बाद दोपहर 1:30 बजे साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा मंदिर से राजवंशी नगर हनुमान मंदिर होते हुए पुनः मंदिर तक पहुंची। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में साईं भक्तों ने हिस्सा लिया। इस दौरान भक्त साईं बाबा के भजनों पर भक्ति में सराबोर नजर आये। यह उत्‍सव कल यानी 20 जनवरी को भी जारी रहेगी। 20 जनवरी को सुबह 04: 50 बजे से बाबा की मंगला आरती के साथ दिन की शुरुआत होगी। विशेष पूजा और हवन के बाद 01:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।


मनसा पूरण देवी श्री साईं शिवकृपा मंदिर के अध्‍यक्ष मयंक भूषण पाठक ने बताया कि हर साल की तरह मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भी दो दिवसीय भव्‍य उत्सव का आयोजन किया गया है। उत्सव की शुरुआत में सबसे खास बात यह रही कि आज एक साथ 45 जोड़ों ने शिरडी की तर्ज पर साईं सत्यनारायण पूजा में हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर प्रांगण में फूलों से विशेष सजावट की गई थी और बड़ी संख्‍या में साईं भक्‍तों ने हिस्‍सा लिया।