मध्यप्रदेश खेलो इंडिया टीम के कोच बने मोहन पाराशर

  मध्यप्रदेश खेलो इंडिया टीम के कोच बने मोहन पाराशर


 



सीहोर। भारत सरकार के द्वारा गुवाहाटी में 10 जनवरी से खेलो इंडिया की नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए खेल युवक कल्याण विभाग के मध्यप्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सह सचिव मोहन पाराशर को वेट लिफ्टिंग टीम का कोच बनाया गया है। टीम आगामी दिनों में भोपाल से असम गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। नव नियुक्त मध्यप्रदेश वेट लिफ्टिंग टीम के कोच श्री पाराशर ने बताया कि खेलो इंडिया का तीसरा संस्करण साल 2020 में आगामी जनवरी तक गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस दौरान इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से दस हजार से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता युवा पीढ़ी को सशक्त बनाएगी और उनकी क्षमता का अहसास करने में मदद करेगी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार के खेल मंत्री किरेन रिजिजू और खेल युवक कल्याण विभाग को खेलो इंडिया यूथ गेम्स को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। श्री पाराशर के चयन पर कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान, खेल युवक कल्याण विभाग के उपसंचालक जोस चाको, जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन,  जिला युवक कल्याण विभाग अधिकारी जोस चाको, शैलेन्द्र चौहान, सत्यनारायण वारिया, मनोज दीक्षित मामा, मनीष जैन, अतुल तिवारी, मनोज कन्नौजिया, शाकेब खान, मदन कुशवाहा, मनोज कन्नौजिया आदि शामिल है।