लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश ।

राजेश पटेल हमारा मैट्रो शहडोल



लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश ।


 



शहडोल सोहागपुर थाना के अंतर्गत फर्जी तरीके से लोन के नाम पर हेराफेरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन आरोपी गिरफ्तार , लक्ष्मण पनिका , विकास दुवेदी , और शशिकांत राजपूत आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड का क्लोन तैयार कर करते थे धोखाधड़ी, आरोपी अपने अपने घर से ही करते थे क्लोन बनाने का काम , लगभग 1000 की संख्या में आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड  व कम्प्यूटर जप्त , कियोस्क बैक कर्मचारी भी था शामिल , माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध , लगभग 100 से ज्यादा महिलाओ ने पुलिस अधीक्षक  से की थी मामले की शिकायत हजारो रुपये फाइनेंस कराकर पीड़ितों को कुछ रकम दे कर करादेते थे शांत , माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से पुलिस कर रही पूछताछ , लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की संभावना, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह के निर्देशन में एएसपी प्रवीण भूरिया , डीएसपी मुख्यालय बीडी पांडेय के मार्गदर्शन में हुआ था विशेष टीम का गठन , टीम में ट्रेनी डीएसपी संघप्रिय सम्राट , सोनाली गुप्ता , थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह , एएसआई रजनीश तिवारी , राकेश बागरी , दिलीप सिंह , रामराज  पांडेय रहे शामिल शहडोल जिला के पुलिस द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किए जा रहे एवं आए दिन हो रहे भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी का कार्य करने वाले सलाखों के पीछे एवं आम नागरिकों का कहना है शहडोल पुलिस के द्वारा लगातार किए जा रहे सराहनीय कार्य।।