छावनी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया संगीतमय सुंदरकांड का सामूहिक पाठ
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी श्री केसरी नंदन मानस मंडल के तत्वाधान में शहर के छावनी नमक चौराहा स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर साल के प्रथम शनिवार को सामूहिक रूप से संगीतमय भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के छावनी नमक चौराहा स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर श्री केसरी नंदन मानस मंडल के तत्वाधान में साल के प्रथम शनिवार चार जनवरी को हनुमान जी की आरती के पश्चात रात्रि साढ़े नौ बजे संगीतमय सामूहिक रूप से सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
श्री केसरी नंदन मानस मंडल का सम्मान
देर रात्रि को शहर के छावनी नमक चौराहा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ के आरंभ से पहले श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष बालमुकुन्द पालीवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंडल के अध्यक्ष अखिलेश माहेश्वरी सहित अन्य सदस्यों का स्वागत किया गया।