चतुर बनिया अग्रवाल  का फूक दिया पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे !

 चतुर बनिया अग्रवाल  का फूक दिया पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे !





 


छतरपुर। शहर के गांधी चौक बाजार पर रविवार को दोपहर में एक बजे शहर के कुछ युवा व्यापरियों ने छत्रसाल व्यापारी संघ के महामंत्री अनिल अग्रवाल के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। यह युवा अनिल नेता के परिवार द्वारा मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर किए गए कब्जे और एक छेड़छाड़ पीडि़त लड़की के परिवार की पहचान उजागर करने का विरोध जता रहे थे। साथ ही अनिल नेता द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस के लिए की जा रही व्यापारियों की मुखबिरी का भी विरोध जताया गया है। प्रदर्शनकारियों ने अनिल नेता के पुतले को जूते-चप्पलों और लातों से पीटते हुए उसके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।


 



प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अनिल नेता ने का परिवार नंदी सर्राफ फ मंदिर और उसकी अचल संपत्ति पर अवैध कब्जा किए हैं। इसके साथ ही वह नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने और उन्हें भगा ले जाने वाले लड़कों को भी संरक्षण देता है। इसके संबंध में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि अनिल नेता शहर के व्यापारियों के कारोबार को लेकर पुलिस से मुखबरी करता है। दिनभर मंडी और सरानी दरवाजा के बाहर घूमकर वह व्यापारियों के कारोबार से जुड़ी गुप्त सूचनाएं एकत्रित करता है और फिर वह कुछ दलालों और पुलिस को इसकी जानकारी दे देता है। लोगों को संदेह है कि पिछले दिनों शहर के आतिशबाजी व्यापारियों के यहां पुलिस द्वारा की गई छापा मारी और वाइपास मार्ग स्थित एक व्यापारी मुकेश कठल की गुटखा फैक्ट्री पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के पीछे अनिल नेता का ही हाथ था।
प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए यह भी कहा है कि ऐसे दोगले व्यक्ति को तत्काल छत्रसाल व्यापारी महासंघ से बाहर किया जाए, नहीं तो महासंघ से बहुत सारे व्यापारी इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे।