भव्य कलश यात्रा निकली सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
भव्य कलश यात्रा निकली सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन महर्षि पतंजलि उत्सव समिति के तत्वधान में दिनांक 6 जनवरी से लेकर 12 जनवरी 2020 समय प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा स्थान महर्षि पतंजलि परिसर बीडीए कॉलोनी गोदर मऊ गांधीनगर शिव मंदिर प्रांगण मैं होगा कथावाचक आचार्य मनोज शास्त्री के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान होगा मुख्य यजमान सत्येंद्र द्विवेदी है
मीडिया प्रभारी कुंवर प्रसाद ने बताया कि भव्य कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर आसाराम चौराहा से प्रारंभ होकर कथा स्थल महर्षि पतंजलि परिसर बीडीए कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण पहुंची जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश सर पर लिए शामिल हुई इस अवसर पर बग्गी, झंडे , आतिशबाजी , डीजे के साथ नाचते गाते झूमते भक्ति में सराबोर रहा
इस अवसर पर उपस्थित रहे कुंवर प्रसाद योगेंद्र सिंह प्रदीप शर्मा कुलदीप सिंगर रामेश्वर मीणा शैलेंद्र मारण आरपी सिंह आरती सिंगर प्रतिमा सिंह ममता जाट पूरन सिंह मुकेश यादव इत्यादि
कल दिनांक 6 जनवरी को श्रीमद् भागवत कथा में भागवत महात्म, सुखदेव जी का प्रकट, परीक्षित जी का जन्म, कपिल मुनि चरित्र, ध्रुव चरित्र , सती अनुसूया इत्यादि रहेगा