अगड़ी पिछड़ी सभी जातियों के सम्मान में साधना भारती जी मैदान में =====

====================
अगड़ी पिछड़ी सभी जातियों के सम्मान में साधना भारती जी मैदान में
====================


 



जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागेदारी का अध्यादेश संसद में लाएं मोदी:साधना भारती
===================


 



सामाजिक शोषण और कुरीतियों के खिलाफ विजयी संकेत के प्रतीक पीले अंग वस्त्र धारण कर मात्र ढाई बर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग 23 बर्षों में हजारों जनसभाएं और रैलियां सम्बोधित कर चुकीं विश्व की सबसे कम उम्र की प्रथम राजनैतिक,आध्यात्मिक और सामाजिक स्टार प्रचारक विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी ने मोदी सरकार से मांग की है कि 1 अप्रेल 2020 से आरम्भ होने जा रही सन 2021 की जनगणना जातीय आधार पर कराएं।सँख्याबल के आधार पर अगड़ी पिछड़ी सभी जातियों को विधायिका,कार्यपालिका और न्यायपालिका में आरक्षण दिलाएं।ऐसा करने से ही संसार के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में बहुसंख्यक पिछड़ी आबादी को सामाजिक न्याय मिल सकेगा।


अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महापरिषद की मुख्य संयोजक विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है।मोदी जी चुनाव में स्वेम को अन्य पिछड़े वर्ग का बताते हैं।मोदी जी अगर आप ओबीसी हैं तो अन्य पिछड़े वर्ग को शोषण से मुक्त कराने के लिए और हिंदुस्तान की अगड़ी पिछड़ी सभी जातियों को संख्या बल के अनुपात में विधायिका,कार्यपालिका और न्यायपालिका में आरक्षण दिलाने के लिए एक अध्यादेश लाइये।अपने अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों की भांति इस विधेयक को भी वरीयता देते हुए संसद के दोनों सदनों में पारित कराइये।जिसकी जितनी संख्या भारी उसको उतनी भागेदारी दिलाइये।अगड़ी पिछड़ी सब जातियों को लोकतांत्रिक न्याय दिलाने वाले अद्वित्तीय मसीहा बन जाइये।सही मायने में सबका साथ सबका विकास करके दिखाइए।अगर आप पूर्ण बहुमत की सरकार के मुखिया होते हुए भी अन्य पिछड़े वर्ग को सामाजिक न्याय नहीं दिला सकते।ओबीसी को शोषण से मुक्त नहीं करा सकते तो केवल चुनाव के दौरान अपने आप को अन्य पिछड़े वर्ग का मत बताइए।आरएसएस की साम्प्रदायिक विचारधारा के अनुरूप देश में द्वेष और नफरत को बढ़ावा देने वाली द्वेषपूर्ण नीतियों को साकार करने के लिये केवल अन्य पिछड़े वर्ग का वोट बटोरने की चाहत में माननीय मोदी जी ओबीसी का मुखौटा मत लगाइए।


अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महापरिषद की मुख्य संयोजक पिछड़े वर्ग की संघर्षशील बेटी विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी ने ओबीसी को हर प्रकार के शोषण से मुक्त कराने के लिए पिछड़े वर्ग के सभी सहयोगी संगठनों के सानिध्य में देशभर में "पिछड़ा वर्ग न्याय जन जागरण अभियान" आरम्भ कर दिया है।विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी,जिसकी जितनी संख्या भारी उसको उतनी भागेदारी दिलाने के आन्दोलन को पदयात्राओं,जनसभाओं और रैलियों के माध्यम से देशब्यापी बनाने के सकारात्मक प्रयास में निरन्तर जुटी रहेंगी।


अ.भा.पिछड़ा वर्ग महापरिषद की मुख्य संयोजक विश्वविदुषी लोधी साधना भारती जी ने अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी सहयोगी संघटनों से आव्हान किया है कि  सकारात्मक सोच के साथ अहिंसा का मार्ग अपनाकर सौम्य और शालीनता की भाषा और अभिब्यक्ति का उपयोग करते हुए जिसकी जितनी संख्या भारी उसको उतनी भागेदारी दिलाने के अभियान को देशब्यापी बनाने में जुट जाएं।


 


कट्टरता,कटुता,नफरत,द्वेष,घृणा,हिंसा और वैमनस्य के नकारात्मक विचारों को पिछड़ा वर्ग न्याय जन जागरण अभियान का हिस्सा कतई न बनाएं।सँख्याबल के अनुपात में अगड़ी पिछड़ी सब जातियों को भागेदारी दिलाने के अभियान और आंदोलन को हिंदुस्तान के जन जन का आंदोलन बनाएं।शहरों और गांवों की दीवारों पर अपनी सामर्थ अनुसार आंदोलन के स्लोगन और नारे भी लिखवाएं।शोशल मीडिया अर्थात वाट्सएप फेस बुक ट्वीटर यूट्यूब मैसेंजर आदि के माध्यम से अपने धर्मनिरपेक्ष समतामूलक,सकारात्मक शालीन और सौम्य भाषा के लेख और मेसिजों से पिछड़ा वर्ग न्याय जन जागरण अभियान को जन जन का आंदोलन बनाने में मददगार बनें।