ठंड बढने से नोएडा-गाजियाबाद के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद

ठंड बढने से नोएडा-गाजियाबाद के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद



राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। दिल्ली एनसीआर में सोमवार की सुबह घने कोहरा छाया रहा जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नोएडा व गाजियाबाद के जिलाधिकारियों ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं, बोर्ड एग्जाम के चलते कक्षा 10 व 12 की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक चलाई जा सकती हैं।


इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। वाराणसी में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 4 जनवरी तक तो बरेली में 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेजों में 31 दिसंबर तक की छुट्टी कर दी है। इनके अलावा कई शहरों में कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं जबकि नौंवीं से 12वीं तक के स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है।