पुलिस लाइन में एसपी ने किया शहीद स्मारक का अनावरण
पुलिस लाइन में एसपी ने किया शहीद स्मारक का अनावरण

 

 


सीवान/हमारा मेट्रो टीम। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक का अनावरण शुक्रवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने किया। इस दौरान पुलिस लाइन में अब तक स्थापित नहीं हुए शहीद स्मारक को अपनी जगह मिल ही गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने स्मारक का अनावरण करते हुए इसे शहीदों के प्रति समर्पित किया। यह पहला मौका है कि सीवान जिले में शहीद स्मारक स्थापित किया गया है। इस मौके पर श्री नवीन चंद्र झा ने कहां की शहीदों की शहादत के बदौलत ही समाज और उसकी सामाजिकता सुरक्षित बची हुई है। इस मौके पर पुलिस लाइन में सभा को संबोधित करते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने सभी पुलिसकर्मियों से अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान, ईमानदार और वफादार रहने की भी अपील किया। 27 दिसंबर सिवान के इतिहास में हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। सीवान के पुलिस उपाधीक्षक श्री जितेन्द्र पांडेय के साथ साथ आरक्षियों की उपस्थिति में शहीद स्मारक का अनावरण भी हुआ। इसमें में शहर के जाने माने लोग भी शामिल हुए। इस दौरान "शहीदों के चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही आखिरी निशां होगा" के नारे से पुलिस लाइन गूंज उठा। इस अवसर पर पुलिस लाइन में मौजूद लोगों ने समाज के प्रति पुलिस के समर्पण और त्याग पर चर्चा किया। वहीं एसपी नवीन चन्द्र झा ने कहा कि अभी तक जिले के शहीद पुलिसकर्मियों को शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कोई एक खास स्थल नहीं था। अब अमर जवान शहीद स्मारक के निर्माण के बाद प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को यहीं कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह स्मारक जिले के सभी पुलिसकर्मियों को वीरगति को प्राप्त हुए जवानों की शौर्यगाथा और पराक्रम का हमेशा याद दिलाता रहेगा। शहीद स्मारक पर अभी किसी कारणवश शहीदों का नाम दर्ज नहीं हो सका है लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही सभी शहीदों का नाम अंकित करा दिया जाएगा। पुलिस उपाधिक्षक रक्षित ने कहा कि जिले के पुलिसकर्मियों के मन में यहां शहीद स्मारक नहीं होने की हमेशा एक टीस रहती थी। जिसको पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया। और पिछले साल पुलिस लाइन में शहीद स्मारक का शिलान्यास कर दिया गया। जिसके उद्घाटन के अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को गर्व है। एसडीपीओ ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस स्मारक पर पुलिस संस्मरण दिवस के अलावे सभी राष्ट्रीय दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रमों में अमर शहीदों को याद किया जाएगा।