प्रमोद प्रेमी यादव की चक्रव्यूह का टीजर हुआ लांच
भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार गायक व नायक प्रमोद प्रेमी यादव के शानदार अभिनय से सजी व निर्देशक समीर जोशी निर्देशित भोजपुरी फिल्म चक्रव्यूह का ऑफिसियल टीजर लांच किया गया है। म्यूजिक कंपनी यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से यह ट्रेलर लांच किया गया है। फिल्म का टीजर काफी रोमांचक और फुल एक्शन पैक्ड है। प्रमोद प्रेमी के स्टारडम में चार चांद लगाने जा रही एक्शन इमोशन और कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म। इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य की जोड़ी काफी खूबसूरत है, जो दर्शकों को खूब लुभाने वाली है। मुकेश राज एवं अन्य सभी कलाकारों ने उम्दा परफॉर्मेंस किया है। जाने माने फिल्म निर्देशक व लेखक समीर कुमार जोशी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की पूरी शूटिंग नेपाल के रमणीय व मनोरम वादियों में की गई है। आयशा फिल्म्स प्रा.लि. एवं एस आर मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फिल्म चक्रव्यूह के निर्माता नुमन गहतराज, महावीर सुनार, अमर कौशल, रामजोधी कुमार शाह हैं। लेखक व निर्देशक समीर कुमार जोशी हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। गीतकार अरुण बिहारी एवं संदीप साजन हैं। छायांकन पवन गौतम, नृत्य सुरेश पांडेय, मारधाड़ देव महर्जन का है। सह निर्देशक सुधांशु पांडेय हैं। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य, दीपक भाटिया, धुर्बा कोइराला, मुकेश राज, आयुष्मा कार्की, रजनीश पाठक, केदार दवादी, शिवा आचार्य, रेशमा सुबेदी, बिजेन्द्र भाटी, सरिता राजोपाध्याय, रचना पौडेल आदि हैं।