भारत रक्षा मंच नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 जागरूकता अभियान


भारत रक्षा मंच नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 जागरूकता अभियान


 


भारत रक्षा मंच एक देशव्यापी राष्ट्रवादी संगठन है जो सन् 2010 से पूरे देश में विदेशी घुसपैठ रोकने हेतु एन आर सी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स) कराने के लिये कार्यरत है। इस कार्य में इस संगठन को काफी सफलता भी मिली है।
भारत रक्षा मंच केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किये गए नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 का हार्दिक अभिनंदन करती है। किन्तु बहुत ही दुख का विषय है कि असमाजिक एवं देशद्रोही तत्व नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 पर समाज में दुष्प्रचार कर साम्प्रदायिक वैमनस्यता को बढावा दे रहे हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 से किसी भी वर्तमान हिन्दू अथवा मुस्लिम भारतीय की नागरिकता पर कोई भी किसी भी प्रकार का असर नहीं है। यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक भारत में आये गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करता है किन्तु किसी भी विदेशी मुसलमान को भारतीय नागरिकता देने से रोकता नहीं हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान संवैधानिक रूप से इस्लामिक देश घोषित होने एवं वहाँ गैर मुसलमानों पर अत्याचारों के कारण केंद्र सरकार ने यह सराहनीय कदम उठाया है। संशोधन के बाद अब भी नागरिकता अधिनियम, 1955 के अनुसार पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान एवं अन्य देशों से आये सभी मुसलमान भारत की नागरिकता ले सकते हैं। उस प्रक्रिया में कोई संशोधन नहीं है।
अत: आपसे आग्रह है कि किसी भी प्रकार के बहकावे में न आये और समाज में शांति और सौहार्द बनाये रखें। साथ ही दुष्प्रचार करनेवाले देशद्रोही तत्वों की सूचना निकट थाने में दें।