आधुनिक तकनीक के उपयोग से बेहतर पुलिसिंग की जा सकती है – अमनि (दूरसंचार) श्री उपेन्द्र जैन 

 


आधुनिक तकनीक के उपयोग से बेहतर पुलिसिंग की जा सकती है – अमनि (दूरसंचार) श्री उपेन्द्र जैन 



 


 पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में सभी जिलों की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर के 105 पुलिसकर्मियों का यह T.O.T. प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में दिनाँक 29 एवं 30 नवम्बर को दिया गया । यह प्रशिक्षण डायल-100 सेवा में हुये तकनीकी उन्नयन जैसे डायल-100 इंटीग्रेटेड पोर्टल एवं ROIP के प्रति जागरूक कराने हेतु दिया गया ।
 प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उपेन्द्र जैन द्वारा किया गया । प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये श्री जैन ने कहा कि तकनीक पुलिसिंग का वर्तमान एवं भविष्य है तथा आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से और भी बेहतर पुलिसिंग की जा सकती है । डायल-100 सेवा ने जनता और पुलिस के बीच की दूरियाँ कम की हैं । लोगों की पुलिस से अपेक्षाओं में वृद्धि हुई है तथा पुलिस के प्रति उनकी सोच में सकारात्मक बदलाव आया है । आधुनिक पुलिसिंग में डायल-100 सेवा ऐसी व्यवस्था हैं जिसमें राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाएँ एवं उन सूचनाओं पर की गई कार्यवाही का रियल टाईम रिकार्ड रखा जाता है । श्री जैन द्वारा पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि  विकसित देशों के पास उन्नत तकनीक होने के कारण वहाँ पुलिसिंग बेहतर है । आज के समय में और अधिक तकनीकी दक्ष बल की आवश्यकता है तथा पुलिस रेडियो शाखा आज के समय में संचार उपलब्ध कराने के अलावा विभाग को तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है । उन्होने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये की आप लोग यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने-अपने जिलों में जाकर प्रत्येक थाने से कम से कम दो पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करें ।


 



 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्रीमति बीना सिंह द्वारा किया गया । श्री पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्री धर्मवीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन/ट्रेनिंग) श्री शिव कुमार गुप्ता , उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री किशोर खड़कोतकर, उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री अशोक सिंह बघेल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।