सक्षम साईकिल रैली के जरिये इंधन कम खपाएं - पर्यावरण बचाएं का दिया गया संदेश

सक्षम साईकिल रैली के जरिये इंधन कम खपाएं - पर्यावरण बचाएं का दिया गया संदेश


 



पटना, 2 फरवरी 2020 : इंडियन आयल और पी सी आ ए के संयुक्त तत्वावधान में आज पटना के हार्डिंग रोड में राष्ट्र की सम्पदा तेल एवं गैस के संरक्षण हेतु सक्षम साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्घाटन आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव सह बिहार राज्‍य पावर होल्‍डिंग कंपनी प्रा. लि. के एमडी श्री प्रत्‍यय अमृत ने किया। साईकिल रैली को उन्‍होंने हरी झंडी दिखाई और कहा कि कि इतनी बड़ी संख्या में पटना के साइकिलिस्ट ने इस रैली में भाग लेकर ऊर्जा संरक्षण के संदेश को ससक्त तरीका से दर्शाया है।


वहीं, इंडियन आयल के कार्यकारी निदेशक सह स्टेंट लेवल कार्डिनेटर आयल उधोग श्री विभाष कुमार ने प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए आवाहन किया कि इंधन अधिक ना खपाए,आओ पयावरण बचाएं। मौके पर पी सी आर ए के संयुक्त निदेशक श्री समीर कुमार ने इंधन संरक्षण के लिए साईकिल करने का सुझाव दिया। अन्त में श्री एम के सिन्हा, डी जी एम इंडियन आयल ने ऊर्जा संरक्षण से संबंधित क्वीज कराया।