पांच लाख रुपए का बीमा कवर लागू: आरबीआई

 पांच लाख रुपए का बीमा कवर लागू: आरबीआई



 


 


नई दिल्ली । बैंक जमा पर पांच लाख रुपए का बीमा कवर लागू हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश करते हुए बैंकों में जमा लोगों के धन पर गारंटी राशि को एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने की घोषणा की है। यह कवर रिजर्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) प्रदान करती है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि जमाकर्ताओं को संरक्षण देने की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है।माना जा रहा है कि जमा पर पांच लाख रुपए की गारंटी से निवेशकों का भरोसा फिर से कायम करने में मदद मिलेगी। अभी यदि कोई बैंक विफल होता है तो उस पर जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) की ओर से एक लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है। अब यह बीमा कवर बढ़कर पांच लाख रुपए कर दिया गया है। कुमार ने ट्वीट किया‎ कि बजट घोषणाओं पर काम शुरू हो गया है। यह बदलाव करीब 27 साल यानी 1993 के बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक अब प्रत्येक 100 रुपए के जमा पर 12 पैसे का प्रीमियम देंगे। पहले यह 10 पैसे था।