थाना रातीबड़ पुलिस की जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई


         थाना रातीबड़ पुलिस की जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा कर तीन अलग-अलग जगहों पर जुआ खेलते हुए भोपाल के नामी सर्प पकड़ने वाले सलीम मियां   के साथ साथ 11 अन्य जी जुआ रियो को थाना रातीबड़ द्वारा किया गया गिरफ्तार



12 शातिर ज्वारी पुलिस की गिरफ्त में दिनांक 28/01/2020 शहर पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री इरशाद बली  द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम अपराधियों की धरपकड़ जुआ सट्टा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए थे उक्त निर्देशन के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री संपत उपाध्याय भोपाल के निर्देश मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक zone-1 श्री अखिल पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक टीटी नगर संभाग श्रीउमेश तिवारी के मार्गदर्शन में विगत दिनों अपराधियों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के परिणाम स्वरुप थाना रातीबड़ में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयप्रकाश त्रिपाठी उपनिरीक्षक पंकज कुशवाहा प्रधान आरक्षक मोहनलाल आरक्षक सतीश वर्मा आरक्षक भगवान सिंह दांगी मुरारी लाल मुरारी शर्मा मुखबिर सूचना द्वारा स्टेट डेरी के पास डूब क्षेत्र थाना रातीबड़ से 12 जुआरी   को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया थाना रातीबड़ द्वारा 12 गिरफ्तार जुआरियों से 3 जुएं कायम किए गए , 1 जिसमें छह आरोपी जिनके पास से 50200 रुपए जप्त कर कायमें की गई बाकी जुआ से 1550 रुपए एवं एक से1250 रुपए जप्त किए गए थाना रातीबड़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 28 /1/2020 को तीन जुए कायम कर कुल रकम 53000 जप्त की गई उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश त्रिपाठी उपनिरीक्षक पंकज प्रधान आरक्षक मोहनलाल एवं आरक्षक सतीश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही


Popular posts