बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर होगा पहाड़ी मंदिर पर विवाह सम्मेलन
सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़ो के लिए हो व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार : श्याम सिंह मीना
भोपाल! मां पहाड़ा वाली सेवा समिति द्वारा लगातार 10 वर्षो से सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है यह समिति का 11 वा वर्ष है 30 जनवरी को होने वाले विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार दोपहर 12 बजे पहाड़ी मंदिर पर संरक्षक श्री श्याम सिंह मीना द्वारा समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई
संरक्षक श्री श्याम सिंह मीना ने बताया कि 11 बें वर्ष में भी समिति हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी न्यू दशहरा मैदान पहाड़ी मंदिर पर धूम धाम के साथ विवाह सम्मेलन का आयोजन करेगी समिति के पदाधिकारी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करे जिससे विवाह पंजीयन अधिक से अधिक संख्या में हो विवाह पंजीयन कार्यालय वैभव मैरिज गार्डन के सामने स्थित 55 नयापुरा कोलार मैन रोड पर है! यहाँ सुबह से शाम तक विवाह पंजीयन की जानकारी के साथ विवाह के फार्म भरें जाते है
10 बजे से शाम 6 बजे तक भरे जाएंगे फार्म
अध्यक्ष दीपक प्रजापति ने बताया कि 1 जनवरी से सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के पंजीयन फार्म का वितरण कर एवं जमा करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है विवाह हेतु पंजीयन करने के लिए हमारे 55 नयापुरा कोलार रोड पर जाकर इन नम्बरो 9301633522, 9630213174, पर सम्पर्क कर सकते है
इस मौक़े पर भोपाल ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सुख़लाल ठाकुर जी ने समिति सदस्यों को इस पुनीत कार्य को कराने हेतु बधाई देते हुए सभी से ज़्यादा दे ज़्यादा जोड़े लाने को अपील की
ये रहे मौजूद
बैठक के मौके पर सचिव संजीत मारन, नरेश राजपूत, संजीव गुप्ता, नरेश अग्रवाल, आनंद खरे, उदय वर्मा, आकाश मीना, जयपाल सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सक्सेना, विनोद वासनिक, कमलेश साहू, भवानी रायकवार, दिलीप प्रजापति, मेजर आर पी सिंह, दिनेश मीना, जीवन मीना, मनीष श्रीवास्तव, मदन राजपूत, गौरव शर्मा, ओमप्रकाश मालवीय, शुभम मीना, विनोद गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, मनोज इंगले, राजवीर राजपूत, अजय बैरागी, रवि शर्मा, गगन सिंह,