वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित


मांझी/सारण। भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मांझी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। मुख्य समारोह मांझी मध्य भाजपा के अध्यक्ष मनोज प्रसाद के आवासीय परिसर में आयोजित की गई। जिसमें एनडीए से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अटल जी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुबारकपुर में दिग्विजय सिंह के आवासीय परिसर आयोजित समारोह में एकमा के पूर्व प्रत्यासी कामेश्वर सिंह मुन्ना समेत बड़ी संख्या में पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी के ब्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। उधर घोरहट पंचायत में पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीपल का दस पेड़ लगाकर अटल जी को याद किया तथा पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया।


 


Popular posts