Ola का नया सुरक्षा फीचर 'गार्जियन', दिल्ली, मुंबई समेत 17 शहरों के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

Ola का नया सुरक्षा फीचर 'गार्जियन', दिल्ली, मुंबई समेत 17 शहरों के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ



एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला अपने एआई आधारित सुरक्षा फीचर 'गार्जियन' का भारत और आस्ट्रेलिया के 17 शहरों में विस्तार करेगी। 'गार्जियन के जरिये तत्काल आधार राइट्स में होने वाली अनियमित गतिविधियों के बारे में स्वत: जानकारी मिलती है। इसमें अधिक समय तक रुकना या रूट बदलना आदि गतिविधियां शामिल हैं। 


ये अलर्ट तत्काल आधार पर ओला के 24 गुणा 7 सुरक्षा प्रतिक्रिया टीम तक पहुंचते हैं। इसके बाद यात्री और चालक से तत्काल संपर्क कर पता लगाया जाता है कि वे सुरक्षित हैं और राइड पूरी होने तक उन्हें मदद की पेशकश की जाती है।