आलू के दाम में नहीं आई नरमी ! यहां 35 रुपये किलो में बिकी प्याज! 

आलू के दाम में नहीं आई नरमी ! यहां 35 रुपये किलो में बिकी प्याज! 



विदेशों से प्याज (Onion) की आमद बढ़ने के बावजूद देश में प्याज अभी भी 100 रुपये किलो से ऊपर है। वहीं देश में एक शहर ऐसा भी है जहां प्याज 35 रुपये किलो मिल रहा है। जबकि दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमत 100 से 150 रुपये किलो है। बता दें तुर्की, मिस्र, अफगानिस्तान से प्याज आयात के बाद भी प्याज के तेवर तीखे हैं। 


गौरतलब है कि देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 1.2 लाख टन प्याज आयात करने का फैसला लिया है, जिसमें अब तक कुल 42,500 टन प्याज आयात के सौदे हो चुके हैं और इसमें से 12,000 टन प्याज 31 दिसंबर तक देश में आ जाएगा। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि एमएमटीसी ने तुर्की से 12,500 टन प्याज आयात का नया अनुबंध किया है। 


झांसी में प्याज 35 रुपये किलो!


उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी में प्याज का न्यूतम रेट 35 रुपये किलो है जबकि सबसे अधिक मायाबंदर में 160 रुपये किलो है। हालांकि हकीकत ये है कि प्याज की कीमत में अभी भी आग लगी हुई है।  वहीं आलू की कीमतें भी आसमान पर हैं. खुदरा बाजार में आलू अब भी 40 से  80 रुपये किलो बिक रहा है। गोभी, पालक, टमाटर के दाम पिछले दिसंबर के मुकाबले 50-60% ज्यादा हैं।