प्रमोद प्रेमी यादव का पहला बिरहा गीत हुआ रिलीज






प्रमोद प्रेमी यादव का पहला बिरहा गीत हुआ रिलीज


 



यूथस्टार व गायक प्रमोद प्रेमी यादव के मधुर गायन शैली में गाया हुआ पहला बिरहा गीत वेब म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया गया है, गाने का शीर्षक है मुखिया जी के चापाकल। यह गाना बेहद ही पसंद किया जा रहा है, क्योंकि पहली बार बिरहा धुन पर प्रमोद प्रेमी ने नया प्रयोग करते हुए यह गाना गाया है।उनके मधुर गायन शैली में गाया हुआ यह गाना जहां बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वहीं उनके स्वर में स्वर मिलाई हैं शिल्पी राज ने। 


गौरतलब है कि इन दिनों जहां प्रमोद प्रेमी ने भोजपुरी फिल्म इंग्लिश पढ़ा ना बलमुआ की शूटिंग पूरी की है, वहीं शूटिंग के साथ-साथ समय निकालकर स्टेज शो में भी व्यस्त रह रहे हैं।  हाल ही में उन्होंने जितने शो किये हैं, हर जगह उनका जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया।  शो की सफलता और  विशाल मंच पर मिले सम्मान व स्मृति चिन्ह पाकर प्रमोद प्रेमी बहुत ही गदगद हैं। इसका श्रेय वे अपने श्रोताओं व अपने चाहने वालों देते हुए, उन्हें वे कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं।  बिरहा गीत में गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने बहुत ही अच्छे शब्द का लेखन किया है, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार शत्रुघ्न-विकास (ऑन पार्टी) व शंकर सिंह ने।  प्रमोद प्रेमी यादव का यह नया प्रयोग का वाकई काबिले तारीफ है।