करण पांडेय ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका माथा 
करण पांडेय ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका माथा 

 



 

भोजपुरी सिनेमा के खलअभिनेता करण पांडेय ने हाल ही में भोले बाबा की नगरी काशी बनारस यानि वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के दरबार में माथा टेका है। उन्होंने बाबा से कामयाबी भरे जीवन की प्रार्थना की और उनसे जुड़े सभी के कल्याण की विनती की। बाबा विश्वनाथ के धाम में उनके साथ टीवी सीरियल के हनुमान जी के रूप में प्रचलित अभिनेता राज प्रेमी भी साथ में थे। उनके साथ और भी कई फिल्म जगत से जुड़े लोग दर्शन करने गये थे। विदित हो कि करण पांडेय इन दिनों भोजपुरी फिल्म या अली बजरंगबली की शूटिंग वाराणसी के विभिन्न स्थलों पर कर रहे हैं। जिसके नायक युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और नायिका निधि झा हैं। शूटिंग की व्यस्तता से समय निकालकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने दरबार में जा पहुंचे। करण पांडेय की बतौर खलनायक ढेर सारी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। सुपरस्टार पवन सिंह के साथ फिल्म बॉस सहित एक दर्जन से अधिक फिल्में रिलीज को तैयार है।

 

 


Popular posts