गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक प्रतियोगिता का पंजीयन शुरू
गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक प्रतियोगिता का पंजीयन शुरू

 

 मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के आदेश अनुसार गुरु नानक देव  जी प्रांतिय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कबड्डीएवालीवालएफुटबॉलएबास्केटबॉल खो खो हाकी कुश्ती बालक वर्ग 57ए61ए65ए70ए79ए86ए92 किलोग्राम तथा बालिका वर्ग में 50ए53ए55ए57ए59ए62ए65ए68 बैडमिंटन बालक एवं बालिका वर्ग में सिंगल डबल एवं टीम इवेंट टेबल टेनिस बालकध्बालिका वर्ग में सिंगल डबल एवं टीम इवेंट एथलेटिक्स 100ए 200ए400ए800ए1500 3000 मीटर लाग जम्प हाई जम्प शाट पुट बालक एवं  बालिका 7ण्26 किग्रा 4 किग्रा जेवलिन बालक बालिका 800 ग्रा 600 ग्रा की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगीएखेल विभाग के निर्देश में 14 नवंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 20 नवंबर तक संभाग स्तरीय प्रतियोगिता  एवं राज्य स्तर प्रतियोगिता दो समुह अंतर्गत प्रथम  समूह दिनांक 23 से 25 नवंबर 2019 तक  में पांच खेल एवं द्वितीय समूह में 27 से 29 नवंबर तक  पांच खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी जोस चाको  ने बताया कि सीहोर जिले के जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु पंजीयन  प्रारंभ हो चुके हैं। जिसकी अंतिम तिथि 13 नवंबर 2019 है अंतिम तिथि 13 नवंबर है गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयु समूह के बालक बालिका खिलाड़ी भाग ले सकेंगे आयु का सत्यापन हेतु खिलाड़ियों को मूल जन्म प्रमाण पत्र व अध्ययनरत खिलाड़ियों के मूल अंकसूची ही मान्य की जाएगी ।आयु की गणना 31 दिसंबर 2019 से की जाएगी प्रतियोगिता में स्थानीय निकायए क्लबए विद्यालयए खेलसंघो को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता व्यक्तिगत खेलो छोड़कर शेष लीगकम नाक आउट आधार पर खेली जावेगी प्रत्येक खिलाड़ी को अधिकाधिक सहभागिता के अवसर प्राप्त होंगे  खेल के आयोजन में सभी खिलाड़ियों खेल दलो को प्रतियोगिता में निशुल्क  प्रवेश दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले  इच्छुक खिलाड़ी  व दल 13 नवंबर तक जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीहोर चर्चे ग्राउंड तक फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। 13 नवंबर के बाद प्राप्त होने वाले पंजीयन फॉर्म को किसी भी स्थिति मानी नहीं किया जाएगा। पंजीयन फार्म के साथ खिलाड़ियों को अपनी दो नवीनतम फोटो जन्म प्रमाण पत्र मूल अंकसूची मध्य प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य।