अर्जुन सिंह जी की प्रतिमा का विवादों में ना हो अनावरण संस्कृति बचाओ मंच

अर्जुन सिंह जी की प्रतिमा का विवादों में ना हो अनावरण संस्कृति बचाओ मंच




संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कांग्रेस सरकार के मुखिया कमलनाथ जी प्रदेश अध्यक्ष एवं दाऊ साहब के सुपुत्र श्री राहुल सिंह जी से निवेदन किया है कि स्व अर्जुन सिंह जी इस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं उनका प्रदेश की जनता सम्मान करती है उनकी प्रतिमा का अनावरण नानके  पेट्रोल पंप चोरहा पर ना करके एमआईसी ने जिस स्थान को पारित किया है व्यापम चौराहे से कांग्रेस कार्यालय तक वहीं स्थापित किया जाना चाहिए क्योंकि कुछ वर्षों पहले जब मनीष सिंह जी कमिश्नर नगर निगम थे उस समय नानके  पेट्रोल पंप से क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हमारी सहमति से ही अपेक्स बैंक की दीवाल से लगाकर स्थापित की गई थी और यह कहा गया था कि रोड का चौड़ीकरण होना है इसलिए विकास में कोई बाधा उत्पन्न ना हो तो संस्कृति बचाओ मंच ने इसकी सहमति प्रदान की थी आने वाले समय में अगर पुनः रोड का चौड़ीकरण किया गया तो दाऊ साहब की प्रतिमा वहां से फिर हटाना पड़ेगी और लाखों रुपए जनता का बर्बाद हो जाएगा एक अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारी की प्रतिमा को हटाकर वहां पर दाऊ साहब  अर्जुन सिंह की प्रतिमा स्थापित करने से जो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है उससे अर्जुन सिंह जी का अपमान होगा अनावरण के पहले ही प्रतिमा विवादों में आ गई है इसलिए मैं आपसे निवेदन करूंगा कि इस प्रतिमा का अनावरण अन्यंत्र स्थान पर हो तो उचित होगा माननीय अर्जुन सिंह दाऊ साहब का भी सम्मान बना रहेगा और वीर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी का भी सम्मान बना रहेगा


 



क्या यह उचित है महान क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाकर स्व अर्जुन सिंह की प्रतिमा उस स्थान पर स्थापित किया जाना?????


 



अपना मत दे और इसे आगे शेयर करे