सोना-चांदी के रेट में भारी गिरावट
चांडॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती की वजह से सोने के रेट में भारी कमी देखने को मिली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 388 रुपया गिरकर 41,270 रुपये रही। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज (HDFC Securities) के मुताबिक सिल्वर यानी चांदी की कीमतों में भी 346 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में चांदी 47,080 रुपये किलो बिकी।
एक सप्ताह के निचले स्तर पर सोने का भाव
वहीं न्यूज एजेंसी वार्ता के मुताबिक मंगलार 4 फरवरी को 480 रुपये लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 41,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। यह 200 रुपये की गिरावट में 47,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। यह सोने-चांदी का 29 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 9.70 डॉलर टूटकर 1,568.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 10.10 डॉलर की गिरावट में 1,572.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।