SBI का बड़ा फैसला







SBI का बड़ा फैसला



















 



  बैंक के मिडियम साइज के लॉकर्स पर 1000-4000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं वहीं बड़े साइज के लॉकर्स पर 2000-8000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। यह चार्जेस मेट्रो और नगरीय इलाकों में लागू होंगे और इनमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है। SBI ग्रामीण और सेमी अर्बन शाखाओं में लॉकर्स को कम चार्जेस पर ऑफर करती है जो 1500 से 9000 रुपए तक के चार्ज पर मिलते हैं।


इसके अलावा बैंक ने वन टाइम लॉकर रजिस्ट्रेशन फीस लागू की है जो 500 रुपए होगी और इस पर जीएसटी अलग से देना होगा। वहीं बड़े और एस्ट्रा लार्ड लॉकर के लिए ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 1000 रुपए देने होंगे। इस सब के अलावा लॉकर का किराया देने में देरी होने पर बैंक आप पर पेनल्टी भी लगाए जो कि 40 प्रतिशत तक हो सकती है।