सिंचाई से अछूते इलाके मे भी पंहुचेगा सूती बांध का पानी राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने किया निरीक्षण

सिंचाई से अछूते इलाके मे भी पंहुचेगा सूती बांध का पानी
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने किया निरीक्षण


अनोखे लाल द्विवेदी हमारा मैट्रो  रीवा


 


 


 


 


विन्ध्य की माटी मे जन्मे किसान पुत्र कर्मवीर नायक कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री एवं म0प्र0 कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजमणि पटेल ने सूती बांध मे सिंचाई से वंचित 3500 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा से जोड़ने की मांग प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा मे मुखरता के साथ उठा कर केन्द्र एवं राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण किया था, जिससे शासन स्तर पर गम्भीरता से लेते हुये गतदिवस सांसद महोदय के साथ सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता श्रीकांत दाण्डेकर एवं विभाग की पूरी टीम ने सूती बांध के प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर बांध एवं कमाण्ड ऐरिया का जायजा लिया, तथा लोनी बांध से परिवर्तित नहर द्वारा 3500 हेक्टेयर अछूते रकवे को बांध की सिंचाई योजना से जोड़ने की पहल शुरू कर दी है।


 


उक्त आशय की जानकारी प्रेस को जारी करते हुये कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश प्रवक्ता एड0 महमूद खान ने बताया कि निरीक्षण के उपरांत सूती विद्यालय मे आयोजित किसानों की सभा को संबोधित करते हुये राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने त्योंथर पश्चिमी इलाके के किसानों को भरोसा दिलाया कि बाणसागर का पानी पूरे इलाके में पंहुचाने की दिशा मे एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वाहन वे पूर्व की तरह करते रहेगें। 



   सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के त्योंथर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक मिश्रा, बृजेन्द्र पाण्डेय, रमेश पटेल, अरूण सिंह पिन्टू, कुंवर जीतेन्द्र सिंह, एड0 बृजेन्द्र सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशूधर सिंह, रामायण सिंह, अशोक श्रीवास्तव, मधुसुदन सिंह तथा इस पूरे मामले को सांसद महोदय के समक्ष उठाने वाले सज्जन सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।